Friday, July 07, 2006

परिचय

शास्त्री नित्यगोपाल कटारे
जन्म : २६ मार्च १९५५ ई० (चैत्र शुक्ल तृतीया संवत २०१२)
जन्म स्थान : ग्राम टेकापार (गाडरवारा) जि० नरसिंहपुर (म.प्र.)
आत्मज : स्व० श्री रामचरण लाल कटारे
शिक्षा : वाराणसेय संस्कृत विश्व विद्यालय वाराणसी से व्याकरण 'शास्त्री` उपाधि; संस्कृत भूषण; संगीत विशारद।
प्रकाशन : विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में व्यंग्य लेख, कविता, नाटक आदि का हिन्दी एवं संस्कृत भाषा में अनवरत प्रकाशन।
प्रसारण : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के विभिन्न केन्द्रों से संस्कृत एवं हिन्दी कविताओं का प्रसारण।
कृतियाँ : पञ्चगव्यम् (संस्कृत कविता संग्रह)
विपन्नबुद्धि उवाच (हिन्दी कविता संग्रह)
नेता महाभारतम् (संस्कृत व्यंग्य काव्य)
नालायक होने का सुख ( व्यंग्य संग्रह )
विशेष : हिन्दी एवं संस्कृत भाषा के अनेक स्तरीय साहित्यिक कार्यक्रमों का संचालन एवं काव्य पाठ । पन्द्रह साहित्यिक पुस्तकों का संपादन।

सम्प्रति : अध्यापन; महासचिव शिव संकल्प साहित्य परिषद्, नर्मदापुरम् एवं मार्गदर्शक 'प्रखर` साहित्य संगीत संस्था भोपाल।

संपर्क : ई०डब्ल्यू एस०-६०
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
होशंगाबाद पिन-४६१००(म०प्र०)
दूरभाष- 07574-257338
e-mail- katare_nityagopal@yahoo.co.in
जालघर : www.hindikonpal.blogspot.com
http://sanskritseekho.blogspot.com/
http://netamahabhartam.blogspot.com/
शास्त्री नित्यगोपाल कटारे विभिन्न कार्यक्रमों में



1 comment:

डा सुभाष राय said...

आदरणीय कटारे भाई साहब, नवगीत की पाठशाला पर आप की टिप्पणी ने मुझे आकर्षित किया. यहां आकर आप के बहुमुखी व्यक्तित्व के बारे में जान कर बहुत प्रसन्नता हुई. संस्कृत में लिखने का साहस अपनी विशाल परम्पराओं को जीवित रखने का एक अभियान है. आप को कोटिशः शुभकामनायें.